भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भटकते सपने / सविता सिंह
Kavita Kosh से
खोते गए हैं मेरे साथ जन्मे वे सारे सपने
जो मेरे साथी थे
जिनको बचाए रखा नींद में मैंने
जैसे बचाती है नींद सपनों को अक्सर
अब मेरी याद में आँखों की खोती रोशनी की तरह
उनके खोने की उदासी बचती है
ख़ाली सड़क पर ग़ुम होती किसी प्रिय की पदचाप जैसे
मुझे नहीं मालूम वे कब खोए और कैसे
बस यह जानती हूँ वे हैं अब भी कहीं
किसी और की नींद में भटकते
याद करते पिछले अभिसारों को