भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भानु-सहस्र-सदृश अति आभा / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
(राग पीलू-ताल कहरवा)
भानु-सहस्र-सदृश अति आभा, शशिशेखर, त्रिनेत्र संयुक्त !
रक्तवसनयुत, रत्नविभूषण, अमित इन्दुज्योत्स्नासे युक्त॥
धारण कर स्वपाणिसे सादर पिला रही स्तन-सुधा अपार।
जय वर-अभयदायिनी जय संतान-सुन्दरी स्नेहागार॥