भारत के चारों ओर घूम रहे नेतागण।
अबके चुनाव काँगेस जीत जायेगी॥
जिन्ना की थोड़ी चाल चले यवनन बीच।
पाकिस्तान योजना हू सफल हो जायेगी॥
फौज आजाद जो बनाई है सुभाष ‘नाथ’।
ताहू की कीर्ति जग अमर रह जायेगी॥
अब ना रहेगी हुकूमत इन जालिमों की।
काली करतूतों की कहानी रह जायेगी॥