भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भुला ही देंगे अगर हम उसूल ग़ज़लों के / पुष्पराज यादव
Kavita Kosh से
भुला ही देंगे अगर हम उसूल ग़ज़लों के
तो क्यों ना टूट गिरेंगे ये कूल ग़ज़लों के
ग़ुरूर क्यों ना हो उसको कि उसकी चाहत ने
उजड़ते वन में खिलाये हैं फूल ग़ज़लों के
ऐ महज़बीन तेरी चश्म-ए-नाज से बचकर
हुये हैं देख तो हम तुझको भूल ग़ज़लों के
मुहब्बतों में ये बे-मानियाँ तो चली हैं
कि सारे आम हैं उसके बबूल ग़ज़लों के
ये कौन आह के मेले में खो गया अपनी
ये कौन बिखरा है घर में समूल ग़ज़लों के