भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भूख और सूरज / प्रेमशंकर रघुवंशी
Kavita Kosh से
					
										
					
					पेट से भूख और आसमान से सूरज
साथ-साथ प्रकट होते
साथ-साथ होते 
विस्फोट
साथ-साथ करते
सरहदें पार
भूख और सूरज !
सूरज और भूख !!
	
	