भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मंज़िल उन्हें ठुकराती है बेकार समझ कर / अनु जसरोटिया
Kavita Kosh से
मंज़िल उन्हें ठुकराती है बेकार समझ कर
रुक जाते हैं जो राह को दुश्वार समझ कर
मैं आज की सुखऱ्ी हूं जबीनों पे लिखी हूं
मत फैंकना कल का मुझे अख़बार समझ कर
सद शुक्र के तक़दीर ने ये दिन भी दिखाया
आऐ हैं वो मिलने मुझे बीमार समझ कर
पाला है तुम्हें हमने बड़े चाव से बच्चो
मत हमको गिराना कोई दीवार समझ कर
ये सच की डगर तो बड़ी दुश्वार डगर है
आना न इधर तुम कभी हमवार समझ कर
दुनिया की निगाहों में जो था एक तमाशा
हमने तो निभाया उसे किरदार समझ कर
शीरीं है बहुत उर्दू ज़बा इसलिए हमने
अपनाया है उर्दू को मज़ेदार समझ कर
हम सर को यंु ही अपने कहीं ख़म नहीं करते
सर हमने झूकाया है दरे-यार समझ कर