भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मत कहो यह जिंदगी संत्रास है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मत कहो यह जिंदगी संत्रास है
पतझड़ों के बाद फिर मधुमास है

कल गिरेगी सूख कर हर पंखुरी
आज कलियोंके अधर पर हास है

कब मिला पूजा घरों में है तुम्हे
ईश का तो हृदय में आवास है

साधु वन वन हैं भटकते ढूँढते
प्रभु मिलेंगे बस यही विश्वास है

सुख नहीं मिलता जमाने मे कभी
जो मिला वह सिर्फ सुख आभास है

फूट कर रोया गगन वर्षा हुई
बुझ रही देखो धरा की प्यास है

है धरा अम्बर क्षितिज पर मिल रहे
कल्पना मन की महज़ उल्लास है