भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
महान युग खत्म हुआ / बैर्तोल्त ब्रेष्त / मोहन थपलियाल
Kavita Kosh से
मैं खूब जानता था
कि शहर
बनाए जा रहे हैं
मैं नहीं गया
उन्हें देखने
इसका सांख्यिकी वालों से ताल्लुक है
मैंने सोचा
न कि इतिहास से
क्या होगा
शहरों के बनाने से,
यदि उन्हें बगैर
लोगों की बुद्धिमानी के बनाया?
(1953)
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : मोहन थपलियाल