भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माना कि इक जहाँ है सितारों की ओट में / मनु भारद्वाज

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

माना के एक जहा है सितारों कि ओट में
कब तक फरेब दोगे नज़रों कि ओट में

ऐ कम-नज़र न देख बहारों को इस तरह
लाखों खिज़ा छुपी है बहारों कि ओट में

ना खेल तू ऐ नाखुदा मौजे-रवाँ के साथ
तूफाँ छुपे हुए हाँ किनारों कि ओट में

ऐ मेरे-कारवां ज़रा लिल्लाह होशियार
रहज़न भी चल रहे हैं कतारों कि ओट में

इज़हार-ए-इश्क़ आँखों ही आँखों में हो गया
बातें भी कि हैं उनसे इशारों कि ओट में

हर क़ाफ़िले का सू-ए-अदम रुख़ है ऐ 'मनु'
अंजाम-ए-ज़िन्दगी है मजारों कि ओट में