भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मालिक भी उसी शख़्स को ख़ुद याद करे है / सिया सचदेव
Kavita Kosh से
मालिक भी उसी शख़्स को ख़ुद याद करे है
जो उसकी इबादत करे फ़रियाद करे है
अल्लाह से ज़न्नत में लिखा लेगा घर अपना
वो शख़्स ग़रीबों की जो इमदाद करे है
औलाद पे रहमत ही बरसती है हमेशा
माँ बाप की ख़िदमत अगर औलाद करे है
बरसों जो किया मश्क़े -सुख़न आपने हरदम
मज़बूत यही आपकी बुनियाद करे है
मिट जाए ज़माने से ये सब ज़ुल्म ये नफ़रत
दिल मेरा हर इक पल यही फ़रियाद करे है
इक शहर है वीरान सा कब से मेरे अंदर
अब देखो इसे कौन कब आबाद करे है
यह कैसा ज़माना है के यहाँ इल्म की इज़्ज़त
शागिर्द करे है न अब उस्ताद करे है