भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझे तुम्हारी फ़िक्र नहीं / धीरेन्द्र सिंह काफ़िर
Kavita Kosh से
अश्क उतारे हैं पलकों से
कई शबें गुज़र गईं
अपने जिस्म के एक गोसे में
तुम्हारे नाम के रोगन की एक गुल्लक
बंद है तकमील होकर
खुलती है तो आँखें सुर्ख हो जाती हैं
सुबह के शिफ़क के जैसे
कई रातों से ये सोई नहीं हैं
सुबह की एक झपकी में
तुम कहते हो...
मुझे तुम्हारी फ़िक्र नहीं
किरदार सारे बुझ गए हैं
मेरी नज्मों के
बस इन दिनों तुम्हारे तसव्वुर में
तहलील हूँ मैं
तुम्हारा त-आकुब करता गया
तुम धुएँ से चटकते गए
जब मैं थककर आग बन गया
तुम कहते हो...
मुझे तुम्हारी फ़िक्र नहीं