Last modified on 10 अक्टूबर 2010, at 22:49

मेरा तर्क है ,पृथ्वी छोटी है / एमिली डिकिंसन

मेरा तर्क है, पृथ्वी छोटी है-
और यँत्रणाएँ- असीम-
और कई ज़ख्मी हो जाते हैं,
पर, उससे क्या ?

मेरा तर्क है, हम मर सकते थे-
सर्वश्रेष्ठ जिजीविषा भी
क्षय को मात नहीं दे सकती,
पर, उससे क्या ?

मेरा तर्क है, कि स्वर्ग में-
किसी तरह, यह सब ठीक हो जायेगा-
कोई नया समीकरण, दिया जाएगा-
पर, उससे क्या ?


अँग्रेज़ी से अनुवाद : क्रांति कनाटे