भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा बस्ता कितना भारी / रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरा बस्ता कितना भारी ।
बोझ उठाना है लाचारी ।।

मेरा तो नन्हा सा मन है ।
छोटी बुद्धि दुर्बल तन है ।।

पढ़नी पड़ती सारी पुस्तक ।
थक जाता है मेरा मस्तक ।।

रोज़-रोज़ विद्यालय जाना ।
बड़ा कठिन है भार उठाना ।।

कम्प्यूटर का युग अब आया ।
इसमें सारा ज्ञान समाया ।।

मोटी पोथी सभी हटा दो ।
बस्ते का अब भार घटा दो ।।

थोड़ी कॉपी, पेन चाहिए ।
हमको मन में चैन चाहिए ।।

कम्प्यूटर जी पाठ पढ़ायें ।
हम बच्चों का ज्ञान बढ़ाये ।।

बन जाते है सारे काम ।
छोटा बस्ता हो आराम ।।