भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी बरबादियों में जश्न का आया मज़ा उसको / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
मेरी बरबादियों में जश्न का आया मज़ा उसको
चलो ऐसे सही हँसने का मौका तो मिला उसको
भले सैयाद है लेकिन वो इतना निर्दयी क्यों है
खुदा इस बात को लेकर कभी देगा सज़ा उसको
किसी जल्लाद ने पेशे से हटकर के कहा लेकिन
हमें तख़्ते पे लटकाना बहुत अच्छा लगा उसको
बड़ा कमजर्फ़ है खुद को ख़ुदा भी मान बैठा है
उसी का हुक्म चलता है गुमाँ ऐसा हुआ उसको
किसानों और मजदूरों को यूँ तो मारता भूखा
मगर टीवी पे कल कुछ और ही कहते सुना उसको
ढलेगा हुस्न, यौवन जब पता उसको चलेगा कल
अभी अपनी जवानी पर है कुछ ज़्यादा नशा उसको
ख़ता उसकी कहाँ है सब ख़ता केवल हमारी है
पता था जब वो अंधा है तो दरपन क्यों दिया उसको