भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे महबूब मुझ को जिंदगी देने चला भी आ / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
मेरे महबूब मुझ को जिंदगी देने चला भी आ
हैं ये तारीक रातें रौशनी देने चला भी आ
बड़ी है तिश्नगी दिल में जुनूँ छाया है ये कैसा
तू प्यासी रूह को थोड़ी खुशी देने चला भी आ
ग़मों की पीर रग रग में हुए सब ख्वाब भी बासी
उमीदों को जरा सी ताज़गी देने चला भी आ
बहुत है धुन्ध आँखों में दिखाई ही नहीं देता
नज़र को प्यार की फिर चाँदनी देने चला भी आ
किया है जुल्म ये कैसा कि हम से दूर जा बैठा
मुहब्बत की वही दीवानगी देने चला भी आ
बड़ी लगजिश है पाँवों में पकड़ के हाथ तू मेरा
जहां को इश्क़ की ये बानगी देने चला भी आ
हुई है जिंदगी की बांसुरी भी बेसुरी जैसे
इसे फिर से मधुर धुन रागिनी देने चला भी आ