भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैंने किसी के सामने सज़दा नहीं किया / फूलचन्द गुप्ता
Kavita Kosh से
मैंने किसी के सामने सज़दा नहीं किया
शायद कहेंगे लोग ये अच्छा नहीं किया
मालिक हूँ मैं मकान का लो उम्र ढल गई
ग़र्दिश में रोज़गार है, सौदा नहीं किया
हर्बा<ref>अस्त्र, हथियार</ref> थे, तअलीम<ref>शिक्षा-दीक्षा, ज्ञान, उपदेश। </ref> थी, मौक़ा-ए-क़त्ल था
लेकिन रफ़ीक-ए-गाह पे हमला नहीं किया
आये कई मक़ाम जब, मैं भी सफल हुआ
खोकर नशे में होश यूँ हल्ला नहीं किया
शब्दार्थ
<references/>