भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं चाहें जितना उडूं वो उतार ही देगा / मनु भारद्वाज
Kavita Kosh से
मैं चाहें जितना उडूं वो उतार ही देगा
चलाके तीर मेरे दिल पे मार ही देगा
मेरे नसीब में ताउम्र शोहरतें ही नहीं
खुदा जो देगा बुलंदी उधार ही देगा
मैं खुद भी जीतने के ख्वाब मार बैठा हूँ
मैं जानता हूँ मुझे तू तो हार ही देगा
मुझे खुद अपने ही चेहरे पे ऐतबार नहीं
छुपाऊं लाख ग़मों को उभार ही देगा
मैं रिस्क लेके गले मिल लिया मुकद्दर से
बिगाड़ देगा मुझे या संवार ही देगा
'मनु' यकीन पे उसके न जा गुलसिताँ में
वो गुलपरस्त तुझे सिर्फ ख़ार ही देगा