भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं तुम्हें बताता हूँ / रोके दाल्तोन / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह देश, जिसे तुम अपना मानते हो
सालों बीत जाते हैं
और तुम उसमें कोई बदलाव नहीं करते

सल्वाडोर के नागरिकों को
एक धीरज पुरस्कार दिया जाना चाहिए
सल्वाडोरी होने के लिए

बीथोवेन बहरा था
और उसे सिफिलिस की बीमारी थी
लेकिन दुनिया को नौवीं सिम्फनी उसी ने दी ।
हालाँकि आग की वजह से तुम अन्धे हो चुके हो
और तुम्हारी चीख़ किसी गूँगे की चीख़ है।

मैं लौटूँगा मैं लौटूँगा
शान्ति लाने के लिए नहीं,
बल्कि चीते की तेज़ नज़र की तरह
’हाउण्ड’ कुत्ते की
सूँघने की शक्ति के साथ
राष्ट्रगान के प्रति अपने अगाध लगाव के साथ

तुम पहले ही खा चुके हो
फ्रांसिस्को मोरज़ान का जिस्म
और अब होण्डुरास...
अब तुम होण्डुरास को खाना चाहते हो

तुम्हारी पिटाई की जानी चाहिए
और तुम्हें
मनोचिकित्सकों द्वारा
बिजली के झटके दिए जाने चाहिए
ताकि तुम लौट आओ अपने में

तुम जनाब राफ़ेल मेज़ा अयाउ या कर्नल मेड्रानो नहीं हो
कि हमें तुम्हें बिस्तर में रखना होगा
खाने के लिए तुम्हें देनी होगी डायनामाइट की रोटी और पानी
और तुम्हें धोना होगा मोलअतफ़ कॉकटेल<ref>ज्वलनशील पदार्थ</ref> से हर पन्द्रह मिनट में

और फिर हम वास्तव में युद्ध करेंगे
हम सभी एक साथ
फिर हम देखेंगे कि तुम सोते कैसे हो
और कैसे लेते हो खर्राटे

जैसाकि पेड्रो इंफ़ैण्ट<ref>पैड्रो इंफ़ैण्ट क्रूज (1917-1957) मैक्सिको का प्रसिद्ध अभिनेता और गायक</ref> ने कहा था
भयानक दुल्हन को देखकर
माँ घबराई हुई है
अब अपने फैले हुए बाल इकट्ठे करो, माँ !

मूल स्पानी से अनुवाद " अनिल जनविजय

लीजिए, अब यही कविता मूल स्पानी में पढ़िए
                    Roque Dalton
                     Ya Te Aviso

Patria idéntica a vos misma
pasan los años y no rejuvenecés
deberían dar premios de resistencia por ser salvadoreño
Beethoven era sifilítico y sordo
pero ahí está la Novena Sinfonía
en cambio tu ceguera es de fuego
y tu mudez de gritería.

Yo volveré yo volveré
no a llevarte la paz sino el ojo del lince
el olfato del podenco
amor mío con himno nacional voraz
ya le comiste el cadáver de Francisco Morazán a
      Honduras
y hoy te querés comer a Honduras
necesitás bofetones
electro-shocks
psicoanálisis
para que despertés a tu verdadera personalidad
vos no sos don Rafael Meza Ayau ni el Coronel Medrano
habrá que meterte en la cama
a pan de dinamita y agua
lavativas de coctel Molotov cada quince minutos
y luego nos iremos a la guerra de verdad
todos juntos
para ver si así como roncas duermes
como decía Pedro Infante
novia encarnizada
mamá que parás el pelo.

शब्दार्थ
<references/>