भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मौत आँखें दिखाती रही / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मौत आँखें दिखाती रही
ज़िन्दगी मुस्कुराती रही

प्यार रोता रहा रात भर
रूप को नींद आती रही

जानेवाले तो ठहरे नहीं
लाख दुनिया मनाती रही

वन में पतझड़ भी होता रहा
और कोयल भी गाती रही

उनके चरणों में पहुँचे गुलाब
लाख दुनिया बुलाती रही