Last modified on 25 फ़रवरी 2010, at 15:16

यहाँ भी है वहाँ भी / निदा फ़ाज़ली

इंसान में हैवान
यहाँ भी है वहाँ भी
अल्लाह निगहबान
यहाँ भी है वहाँ भी
 
खूंख्वार दरिंदों के
फक़त नाम अलग हैं
शहरों में बयाबान
 यहाँ भी है वहाँ भी

रहमान की क़ुदरत हो
या भगवान की मूरत
हर खेल का मैदान
यहाँ भी है वहाँ भी

हिन्दी भी मज़े में है
मुसलमाँ भी मज़े में
इंसान परेशान
यहाँ भी वहाँ भी

उठता है दिलो जाँ से
धुआँ दोनों तरफ़ ही
ये मीर का दीवान
यहाँ भी वहाँ भी