यह कैसी सराय है
जहाँ रात्रि-विश्राम हित
विशिष्ट यात्री आता है ?
सराय का मालिक कौन है ?
नौकरानियाँ कहाँ हैं ?
देखो, कितने विचित्र कमरे हैं !
भट्टी में रक्तिम आग नहीं-
लबालब भरे हुए हौदे नहीं बहते-
सराय के मालिक ! ओझा !
वे नीचे कौन हैं ?
अँग्रेज़ी से अनुवाद : क्रांति कनाटे