भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह नए दिन का उजाला देख लो / ऋषभ देव शर्मा
Kavita Kosh से
यह नए दिन का उजाला देख लो
सूर्य के हाथों में भाला देख लो
धूप बरछी ले उतरती भूमि पर
छँट रहा तम अंध पाला देख लो
भूख ने इतना तपाया भीड़ को
हो गया पत्थर निवाला देख लो
फूटने के पल सिपाही जन रहा
किस तरह हर एक छाला देख लो
शांत था कितने दिनों से सिंधु यह
आज लेता है उछाला देख लो