भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह भी क्या बात हुई / शरद कोकास
Kavita Kosh से
यहाँ हर कोई दुखी
कोई रोज़मर्रा की ज़रूरतों को लेकर
कोई जीने के तौर-तरीकों को लेकर
पैदल यात्री
साइकल देख दुखी
साइकल सवार
स्कूटर कार देख
ग़रीब दुखी अपनी ग़रीबी से
बेरोज़गार दुखी बेरोज़गारी से
वह दुखी उससे
उससे दुखी वह
हर कोई दुखी
हर आदमी दुखी
यह भी क्या बात हुई
जहाँ चीखना चाहिए आदमी को
आदमी डरता है
और खामखाँ दुखी होता है।
-1994