भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यादों के टीले / देवेन्द्र कुमार
Kavita Kosh से
ऐसे तो हैं यार क्षणों के
रह जाएँगे क्या
हम, तुम, सब, यूँ हीं
कुछ मुहावरे हो के।
हाथों में अँटती न उँगलियाँ
अब तो जैसे भूल रही हैं
धूप दिनों की शब्दावलियाँ
कभी पहनना, कभी छोड़ना
क्या मतलब —
होते चहरों के।
यही समझ लो याद नहीं है
कुछ दाँतों का, कुछ जुबान का
अपना कोई स्वाद नहीं है
जीने को जंगल की शर्तें
खाने को —
पेड़ों के धोके।
किसको छोड़ें, किसको गाएँ
सोच पड़े यादों के टीले
शहर बन गईं सब इच्छाएँ
अख़बारों की देखा-देखी
और बुलावे
तारघरों के।