भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
याद से आपकी जब लगन हो गया / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
याद से आपकी जब लगन हो गया
ग़म जुदाई का साथी सहन हो गया
चाँदनी ओढ़ कर जब अँधेरा चला
जुगनुओं के हृदय की जलन हो गया
मुग्ध चंचल भ्रमर गुनगुनाने लगे
जब दुखद यामिनी का गमन हो गया
जल रही थी शमा रौशनी बाँटती
लो तिमिर के कलुष का धन हो गया
भोर पटुका ओढ़ाने चली रात को
जान पायी न कैसे कफ़न हो गया
लाज से मुख छिपाने लगीं नारियाँ
घुँघटों का तभी से चलन हो गया
नभ लगा ढूंढ़ने भूमि की खामियाँ
बस अजानें धरा से मिलन हो गया