भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये ज़मीं वो आसमाँ ऐसा न था / 'महताब' हैदर नक़वी
Kavita Kosh से
ये ज़मीं वो आसमाँ ऐसा न था
इस तरह दरिया कभी बहता न था
ज़ख़्म भी इतने हरे पहले न थे
ये चमन गुलरंग भी ऐसा न था
सर- बरहना सूरजों के बीच थे
यूँ ख़या-ए-यार बेसाया न था
इक सितारा दिल में रोशन था मगर
आँख ने उसको कभी देखा न था
उस तरफ़ ही देखता रहत्त था मैं
बो दरीचा देर तक खुलता न था
एक ही सहरा के बासी थे सभी
कोई अपना, कोई बेगाना न था
हर तरफ़ तारीक़ थी दुनिया मगर
इक चिराग़-ए-दिल कभी बुझता न था