भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये तो अच्छा है आसमां भी नहीं / सूफ़ी सुरेन्द्र चतुर्वेदी
Kavita Kosh से
ये तो अच्छा है आसमां भी नहीं ।
वो परिन्दे तो अब जवां भी नहीं ।
वक़्त था जबकि बस्तियाँ थीं कई,
अब किसी याद का मकाँ भी नहीं ।
साथ दूँगा ज़ुबान जब से दी,
अपने मुँह में तो अब जुबां भी नहीं ।
हमने इतने बनाए ताज़महल,
अब तो हाथों में उँगलियाँ भी नहीं ।
वो दिए बुझ रहे हैं जाने क्यों,
सामने अब तो आँधियाँ भी नहीं ।
बाद अपने सुना के रोए कोई,
अपनी ऐसी तो दास्ताँ भी नहीं ।
तुम जुदाई के बाद फिर से मिलो,
वक़्त इतना तो मेहरबां भी नहीं ।