भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यौवन-2 / मरीना स्विताएवा / वरयाम सिंह
Kavita Kosh से
जल्दी ही चिड़ियों के झुण्ड में से
तुम आ फँसोगे जादू के जाल में
आओ, यौवन, खड़े हो लें तूफ़ानों के सामने एक साथ
सान्त्वना दो, यौवन, अपनी बहन को विदा-क्षणों में ।
चमक उठो, जामुनी रंग के लहँगे की तरह
ओ मेरे यौवन, मेरी साँवली फ़ाख़्ता,
मेरे हृदय की बेचैनी,
सान्त्वना दो, नाच लो, ओ मेरे यौवन !
नाचो, ओ नीले आसमानी शाल,
ओ पगले यौवन, कुछ शरारत तो करो,
बहुत नाच लिए अब चले जाओ —
ओ मेरे सोना, मेरे नीलम !
यों ही नहीं छूती मैं तुम्हारे हाथ,
प्रिय की तरह तुमसे लेती हूँ विदा,
ओ मेरे हृदय की गहराइयों में से निकले यौवन,
मेरे यौवन, चले जाओ किसी दूसरे के पास !
20 नवम्बर 1921
मूल रूसी से अनुवाद : वरयाम सिंह