तितली आई ! तितली आई !!
रंग-बिरंगी, तितली आई ।।
कितने सुन्दर पंख तुम्हारे ।
आँखों को लगते हैं प्यारे ।।
फूलों पर ख़ुश हो मँडलाती ।
अपनी धुन में हो इठलाती ।।
जब आती बरसात सुहानी ।
पुरवा चलती है मस्तानी ।।
तब तुम अपनी चाल दिखाती ।
लहरा कर उड़ती बलखाती ।।
पर जल्दी ही थक जाती हो ।
दीवारों पर सुस्ताती हो ।।
बच्चों के मन को भाती हो ।
इसीलिए पकड़ी जाती हो ।।