भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राग-विराग : एक / इंदुशेखर तत्पुरुष
Kavita Kosh से
इतना कमजोर नहीं होता
जो खींचने पर टूट जाए।
कसकर खींचते-खींचते अंगुलियां ही
हो जाती रक्त से लथपथ
और मुट्ठियों की सख्त पकड़ से
फिसल जाता रक्त-रंजित धागा।
क्षमा करना बाबा रहीम!
इस्पात के तार की तरह
अटूट होता है
प्यार का धागा
जो खींचने पर कर देता लहूलुहान
पर टूटता कभी नहीं।