भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राग-विराग : दो / इंदुशेखर तत्पुरुष

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम थीं
तो दूर-दूर तक दिखाई
नहीं पड़ती थी कविता
दबे पांव कभी चली भी आती तो
तुममें डूबा हुआ मुझको देखकर
लौट जाती थी चुपचाप।

अब नहीं हो तुम
और घेरे हुए है कविता मुझको
अनमनी-सी
खोजती है दूर तक
तुम्हारे कदमों के निशान।