Last modified on 14 अक्टूबर 2013, at 14:37

रामआसरे, आग और हम / प्रताप सहगल

इसका नाम रामआसरे है
यह एक आग पर सवार है
एक आग है
जो इस पर सवार है
यह आग के रंग को
नहीं पहचानता
पर आग इसके रंग और इसके ढंग को भी
पहचानती है।

तेज़ है आग की आंच
पर रामआसरे इस आंच को
महसूस नहीं करता
जो आग इस पर सवार है
वह आग भी आग पर सवार है
एक तीसरी आग और भी है
जो माहौल में फैली है
उस आग की
कोई शक्ल तय नहीं
वह दिशा ढूंढती आग है
हम खामोश हैं
रामआसरे अनजान,
कभी भी धधककी जो आग
तो रामआसरे उस आग के सैलाब को
ठेलने में
शामिल होगा?
या हर आग दूसरी आग पर हावी होगी
और हम अग्निसागर की लहरों पर
वहीं के वहीं
तैरते रहेंगे
तब रामआसरे का क्या होगा?