भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रामआसरे, आग और हम / प्रताप सहगल
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
इसका नाम रामआसरे है
यह एक आग पर सवार है
एक आग है
जो इस पर सवार है
यह आग के रंग को
नहीं पहचानता
पर आग इसके रंग और इसके ढंग को भी
पहचानती है।
तेज़ है आग की आंच
पर रामआसरे इस आंच को
महसूस नहीं करता
जो आग इस पर सवार है
वह आग भी आग पर सवार है
एक तीसरी आग और भी है
जो माहौल में फैली है
उस आग की
कोई शक्ल तय नहीं
वह दिशा ढूंढती आग है
हम खामोश हैं
रामआसरे अनजान,
कभी भी धधककी जो आग
तो रामआसरे उस आग के सैलाब को
ठेलने में
शामिल होगा?
या हर आग दूसरी आग पर हावी होगी
और हम अग्निसागर की लहरों पर
वहीं के वहीं
तैरते रहेंगे
तब रामआसरे का क्या होगा?