Last modified on 29 सितम्बर 2018, at 11:35

राम जाने ये क्या हो गया / अजय अज्ञात

 
राम जाने ये क्या हो गया
हादसा फिर नया हो गया

जंग जीतोगे कैसे भला
पस्त जब हौसला हो गया

रौशनी जब जुदा हो गई
तन से साया जुदा हो गया

भावना के सुमन जो खिले
ये समां ख़ुशनुमा हो गया

मुस्कुराता था जो हर घड़ी
आज क्यूं ग़मज़दा हो गया?