भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रेज़ा-रेज़ा ही दौरे-ग़मे-हयात गुजर जाने दो / कबीर शुक्ला
Kavita Kosh से
रेजा़-रेज़ा ही दौरे-ग़मे-हयात गुजर जाने दो।
यूँ आँसुओं में ही मेरी कुछ रात गुजर जाने दो।
यकींनन तख़रीब के बाद फ़स्ले-बहार आयेगी,
फिरहाल यह ज़ागुँजी बरसात गुजर जाने दो।
अफ़शा-ए-राज़ होगा कबा-ए-गर्दे-चश्म हटेगा,
ज़रा तुम ये तिलिस्मे-कायनात गुजर जाने दो।
हाँ मिन्नतों की तक़मील होगी, मंजिल मिलेगी,
क़रार के ये मुंतशिर ख़यालात गुजर जाने दो।
तुम वाक़िफ़ नहीं ज़रा भी यूरिशे-सरसर से,
पहले मुझे ऐ अहले-मशाफात गुजर जाने दो।
बैतुलहरम में देर है रफीकों पर अंधेर नहीं है,
पा-ए-ग़नी से पामाल ज़ज्बात गुजर जाने दो।
हुज़ूरे-ग़ैब में लुत्फो-करम-ओ-सुकून मिलेगा,
बस ये अह्दे-ग़म की बारात गुजर जाने दो।