भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रोशन जमाल-ए-यार से है अंजुमन तमाम / हसरत मोहानी
Kavita Kosh से
रोशन जमाल-ए-यार से है अंजुमन तमाम
दहका हुआ है आतिश-ए-गुल से चमन तमाम
हैरत गुरूर-ए-हुस्न से शोख़ी से इज़तराब
दिल ने भी तेरे सीख लिए हैं चलन तमाम
अल्लाह रे हुस्न-ए-यार की ख़ूबी के खु़द-ब-खु़द
रंगीनियों में डूब गया पैरहन तमाम
देखो तो हुस्न-ए-यार की जादू निगाहियाँ
बेहोश इक नज़र में हुई अंजुमन तमाम