Last modified on 12 सितम्बर 2023, at 19:25

लंबी है ये सियाहरात जानता हूँ मैं / डी. एम. मिश्र

लंबी है ये सियाहरात जानता हूँ मैं
उम्मीद की किरन मगर तलाशता हूँ मैं।

ठहरे हुए लोगों से कोई वास्ता नहीं
चलते रहें जो उनके लिए रास्ता हूं मैं

सहरा में खड़ा हूँ चमन की आस है मगर
कोई नया गुलाब खिले चाहता हूँ मैं।

लोगों को वरगला के मसीहा वो बन गया
उस शख़़्स को अच्छी तरह पहचानता हॅू मैं।

वो चॉद है कैसे ये बात भूल गया मैं
मिलना नहीं जो क्यों उसी को माँगता हूँ मैं।