भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लोगों ने आग सही कितनी / ऋषभ देव शर्मा
Kavita Kosh से
लोगों ने आग सही कितनी
लोगों ने आग कही कितनी
सेंकी तो बहुत बुखारी ,पर
बच्चों ने आग गही कितनी
संसद में चिनगी भर पहुँची
सड़कों पर आग बही कितनी
आंखों में कडुआ धुआं-धुआं
प्राणों में आग रही कितनी
हिम नदी गलानी है, नापें
कविता ने आग दही निकली