भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वक्त इतना बुरा आया तो नहीं था मेरा / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वक्त इतना बुरा आया तो नहीं था मेरा
जो अधूरा रहा नगमा तो नहीं था मेरा

जान दे कर भी जिसे दिल में छिपाये रखते
इस क़दर राज़ वो गहरा तो नहीं था मेरा

बीच रस्ते में मुझे इस तरह जो छोड़ गया
या ख़ुदा वो कहीं साया तो नहीं था मेरा

तुम्हारा. प्यार है यादें है बेक़रारी है
वक़्ते हिज्रा अभी आया तो नहीं था मेरा

बेवफ़ाई भी जो करते तो थी मंजूर मुझे
ऐसे नसीब ही फूटा तो नहीं था मेरा

तुम्हारा जाना है जाना नहीं औरों जैसा
तुम को यों भेजना वादा तो नहीं था मेरा

चूड़ियाँ हाथ की टूटी नसीब रूठ गया
गिरा जो ऐसे सिंधोरा तो नहीं था मेरा