Last modified on 31 मई 2010, at 23:01

वफ़ादार है बड़े काम का / रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’

यह कुत्ता है बड़ा शिकारी ।
बिल्ली का दुश्मन है भारी ।।

बन्दर अगर इसे दिख जाता ।
भौंक-भौंक कर उसे भगाता ।।

उछल-उछल कर दौड़ लगाता ।
बॉल पकड़ कर जल्दी लाता ।।

यह सीधा-सच्चा लगता है ।
बच्चों को अच्छा लगता है ।।

धवल दूध सा तन है सारा ।
इसका नाम फ़िरंगी प्यारा ।।

आँखें इसकी चमकीली हैं ।
भूरी सी हैं और नीली हैं ।।

जग जाता है यह आहट से ।
साथ-साथ चल पड़ता झट से ।।

प्यारा सा पिल्ला ले आना ।
सुबह शाम इसको टहलाना ।।

नौकर है यह बिना दाम का ।
वफ़ादार है बड़े काम का ।।