भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विवशता / ज़िन्दगी को मैंने थामा बहुत / पद्मजा शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आदमी जब तक मरता नहीं
जीना पड़ता है

पाँव जब तक थकते नहीं
चलना पड़ता है

कभी-कभी तो ज़हर को
जीवन का रस मानकर पीना पड़ता है

ज़िंदा को भी ज़िंदा रहने के लिए
कई-कई बार मरना पड़ता है
और मरते हुए भी 'सलाम’ कहना पड़ता है

मंजि़ल पाने, अपने पैरों आप, चलना पड़ता है