भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: एक पल तअल्लुक का वो भी सानेहा जैसा हर खुशी थी गम जैसी हर करम सज़ा ज…
एक पल तअल्लुक का वो भी सानेहा जैसा

हर खुशी थी गम जैसी हर करम सज़ा जैसा


आज मेरे सीने में दर्द बनके जागा है

वह जो उसके होंठों पर लफ्ज़ था दुआ जैसा


आग मैं हूं पानी वो फिर भी हममें रिश्ता है

मैं कि सख्त काफिर हूं वह कि है खुदा जैसा


तैशुदा हिसो के लोग उम्र भर न समझेंगे

रंग है महक जैसा नक्श है सदा जैसा


जगमगाते शहरों की रौनकों के दीवाने

सांय-सांय करता है मुझमें इक खला जैसा