भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
तमन्ना से हसरत का विसाल रहने दो
हैफ़, मैं कह भी न सका तुमसे हाले - दिल
अपने-आप से मुझे कुछ मलाल रहने दो
यह वक़्त बीत जायेगा, बदलेगा नहीं
घड़ी की सुईयों सुइयों में अपनी चाल रहने दो
दुश्मन की गोली का भी डर न रहे मुझकोमुझे
देश के लिए मेरे लहू में उबाल रहने दो
ईमान बेचकर रुपये कमाने वालों तुमभूखे पेट के लिए रोटी - दाल रहने दो
हम दोस्त नहीं न सही लेकिन दुश्मन भी नहींबाहम <ref>आपस में</ref> कभी-कभार की बोलचाल रहने दो
हर तरफ़ हंगामा है' धमाके हैं' ख़ून है
रोते हुए बच्चों का यह हाल' रहने दो!
तुम्हारी तेरी बातें सोचकर मुस्कुरा लेता हूँतुम दो मेरे गालों पर यह गुलाल रहने दो
'''शब्दार्थ:बाहम: आपस में{{KKMeaning}}
</poem>