भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बेमौत मर गए हम/रमा द्विवेदी

1,084 bytes added, 08:54, 23 अप्रैल 2011
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार=रमा द्विवेदी }} <poem> हर साँस दे दी तुमको, अपने न बन …
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
| रचनाकार=रमा द्विवेदी
}}
<poem>

हर साँस दे दी तुमको,
अपने न बन सके तुम,
माना था तुमको हीरा,
कंकर निकल गए तुम ।

रोपा था प्रेम-पौधा,
सोचा था यह फलेगा,
लेकिन सितम से तेरे,
जड़ से उखड़ गए हम।

देखा था एक सपना,
इक जान बन जिएंगे ,
टूटा है दिल कुछ ऐसे ,
टुकड़े न गिन सके हम ।

जितने करीब आए,
तुम दूर उतने हो गए,
सोचा था क्या-क्या हमने,
बेमौत मर गए हम ।

ख्वाहिश यही थी दिल की
सब तुझपे मैं लुटा दूँ,
बदले हैं तुमने रस्ते,
कुछ भी न कर सके हम।
<poem>
335
edits