भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKRachna
|रचनाकार=अलका सिन्हा
|संग्रह= }}{{KKCatKavita}}
<poem>
ये कौन है जो मेरे साथ-साथ चलता है
ये कौन है जो मेरी धड़कनों में बजता है
मुस्कराता है मेरी बेचैनियों पर
दिन-रात मुझसे लड़ता है।है ।
रोकता है कभी जुबां जुबाँ मेरी
कभी बात करने को मचलता है
टीसता है ज़ख़्म का दर्द बनकर
कभी दर्द पर मरहम रखता है।
झटक के हाथ सरक जाता है कभी
कभी उम्र-भर साथ निभाने की कसम क़सम भरता है।है ।
भीड़ में हो जाता है गुमसुम
ये कौन है जो मेरे चेहरे पर
नूर-सा चमकता है!
</poem>