भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
तुम पूछ रहे मुझसे जो वह पूछो इन दुखिया आँखों से
श्यामल भ्रू-शर से बिंध बिँध उड़ती तितली की दोनों पाँखों से
 
देखा था पहली बार तुम्हें जब मैंने लतिका-अंचल से
अकलंक कलानिधि-से उठते धुलकर नभगंगा के जल से 
 
श्रद्धा की नतशिर  भेंट लिए नतशिर भेंट लिये कोमल कुसुमों के दोने में
नि:श्वास सुधा-धारा भरते निर्जन के कोने-कोने में
 
 
उस दिन ये चंचल आँखें ही मन को ले अपने साथ उड़ीं
अनुनय-मनुहारें  की मनुहारें की लाखों मन की ममता ने, पर न मुडीं
 
जब तुम खोये-से रहते थे वट-तरु-सम्मुख व्रत-साधन में
2,913
edits