1,128 bytes added,
01:25, 11 फ़रवरी 2012 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार= राणा प्रताप सिंह
}}
{{KKCatNavgeet}}
<poem>तुलसी के बिरवे ने तेरी
याद दिलाई है
सर्दी नहीं लगी थी फिर भी
खांसी आई है
खड़े खड़े सब देख रहा है
मन भौंचक्के
अक्स ज़ेहन से चुरा ले गए
ख़्वाब उचक्के
शोर मचाती भाग रही
कोरी तनहाई है
बंद हुआ कमरे में दिन
सिटकिनी लगा के
आदत से मज़बूर छुप गई
रात लजा के
चन्दा सूरज ने इनको
आवाज़ लगाईं है
घर का कोना कोना अब तक
बिखरा बिखरा है
गलियों में भी एक अदद
सन्नाटा पसरा है
लगता अभी अभी लौटा
कोई दंगाई है
</poem>