भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
'''लड़ता रहा उमर भर मैं'''
लड़ता रहा उमर भर मैं
विपरीत हवाओं से
पर न हिले दृढ़ रहे इरादे
चाबुक दिखला जड़ने चाहे
ओठों पर ताले
नंगे पाँवों से
काँटे चुभे डगर भर फिर भी
रोक न पाया मुझे समय का
धारदार पानी