भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKCatGhazal}}
<poem>
कौन आयेगा दहकते हुए शोलों के परे
थक के सो जाऊँ तो ऐ ख़्वाब जगा मत देना
सारी दुनिया को जला देगा तिरा आग का खेल
भड़के जज़्बात को आँचल की हवा मत देना
ख़ून हो जायें न क़िस्मत की लकीरें तेरी
मैले हाथों को कभी रंगे-हिना मत देना
ओछी पलकों पे हसीं ख़्वाब सजाने वाले
मेरी आँखों से मेरी नींद उड़ा मत देना
</poem>
{{KKMeaning}}