भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
क्यूँ है ख़ामोश समंदर तुम्हें मालूम है क्या
कितने तूफ़ान हैं भीतर तुम्हें मालूम है क्या
उससे मिलने की तमन्ना है अगर मिल जाए
कौन लिखता है मुक़द्दर तुम्हें मालूम है क्या
दर्द कितना भी दो,आँसू नहीं आने वाले
दिल मेरा हो गया पत्थर तुम्हें मालूम है क्या
एक जुमला वो जो कल तुम कहा था उसने
ख़ून से रँग दिए ख़न्जर तुम्हें मालूम है क्या
डूब जाता है उन आँखों में उतरने वाला
उसकी आँखें हैं समंदर तुम्हें मालूम है क्या