Changes

'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='फना' निज़ामी कानपुरी }} {{KKCatGhazal}} <poem> य...' के साथ नया पन्ना बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार='फना' निज़ामी कानपुरी
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
ये बहार का ज़माना ये हसीं गुलों के साए
मुझे डर है बाग़-बाँ को कहीं नींद आ न जाए

तेरे वादों पर कहाँ तक मेरा दिल फ़रेब खाए
कोई ऐसा कर बहाना मेरी आस टूट जाए

मेरे गुलशन-ए-मोहब्बत में ख़िजाँ कहाँ से आए
कभी उस ने गुल खिलाए कभी मैं ने गुल खिलाए

तेरी साज़िश-ए-तवज्जोह ये नहीं तो और क्या है
मैं जहाँ चला सँभल कर वहीं पाँव डगमगाए

मेरे ज़ब्त-ए-ग़म की अज़्मत का पता भी चल गया है
मेरा इम्तिहान ले कर कोई तुझ को आज़माए

कोई हम से पूछे उन के करम ओ सितम का आलम
कभी मुस्कुरा के रोए कभी रो के मुस्कुराए

मैं चला शराब-ख़ाने जहाँ कोई ग़म नहीं है
जिसे देखनी हो जन्नत मेरे साथ में वो आए
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
2,244
edits